Bihar Jila Court Vacancy 2024 Apply Last Date, Eligibility, Age Limit, Registration Process | बिहार में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवार जल्द करे आवेदन 

Bihar Jila Court Vacancy 2024 Apply Last Date, Eligibility, Age Limit, Registration Process | बिहार में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवार जल्द करे आवेदन 

Bihar Jila Court Vacancy 2024 – बिहार में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायलय द्वारा बिहार के सभी जिलों में नई भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्तियां कार्यालय सहायक/लिपिक 02, रिसेप्शनिष्ट -सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (टंकक), कार्यालय अनुसेवक (मुंशी /परिचारक) आदि पदों पर किए जाएंगेइसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। Bihar Jila Court Vacancy 2024 आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से की जाएगी। आवेदन फॉर्म डाउनलोड एवं फॉर्म अप्लाई की विधि पोस्ट में बताई गई है। 

तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम Bihar Jila Court Vacancy 2024 Apply Last Date, Eligibility, Age Limit, Registration Process से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Bihar Jila Court Vacancy 2024 : Shortview 

Bihar Jila Court Vacancy 2024

 

 

पोस्ट का नाम  Bihar Jila Court Vacancy 2024
पोस्ट की तारिक  16/10/2024
पोस्ट का प्रकार  Job Vacancy 
भर्ती हेतु पदों का नाम  कार्यालय सहायक/लिपिक,रिसेप्शनिष्ट -सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (टंकक),कार्यालय अनुसेवक (मुंशी /परिचारक) आदि 
ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि  15/10/2024
आवेदन की अंतिम तिथि  जिला अनुसार
आवेदन का प्रकार  Offline
ऑफिसियल वेबसाइट  bihar.s3waas.gov.in

Bihar Jila Court Vacancy 2024 में कार्यालय सहायक/लिपिक,रिसेप्शनिष्ट -सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (टंकक),कार्यालय अनुसेवक (मुंशी /परिचारक) आदि पदों पर होगी भर्ती 

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा लीगल एंड डिफेंस काउंसलिंग सिस्टम में अलग-अलग जिलों में संविदाआत्मक रूप से कार्यालय सहायक/लिपिक,रिसेप्शनिष्ट -सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (टंकक),कार्यालय अनुसेवक (मुंशी /परिचारक) आदि के पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन हेतु नोटिफिकेशन जारी की गई है। इक्षुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

Events Dates
Apply Start Date जिला अनुसार
Apply Last Date जिला अनुसार
Apply Mode Offline

Bihar Jila Court Vacancy 2024 Post Details

Patna District  

Post Name Total Post
कार्यालय  सहायक  / क्लर्क 3
रिसेप्शनिस्ट  डाटा एंट्री ऑपरेटर 1
कार्यालय परिचारी /  मुंशी 3

Muzaffarpur 

Post Name Total Post
कार्यालय  सहायक  / क्लर्क 1
प्रतिग्राही सह डाटा एंट्री ऑपरेटर 1
आदेशपाल 1

Nalanda 

Post Name Total Post
कार्यालय  सहायक  / क्लर्क 3
रिसेप्शनिस्ट  डाटा एंट्री ऑपरेटर 1
कार्यालय परिचारी /  मुंशी 3

Gaya 

Post Name Total Post
कार्यालय  सहायक  / क्लर्क 3
रिसेप्शनिस्ट  डाटा एंट्री ऑपरेटर 1
कार्यालय परिचारी /  मुंशी 3

Bihar Jila Court Bharti 2024 Qualification 

Bihar Jila Court Bharti 2024 के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास रखी गई है। साथ ही पदों के अनुसार क्वालिफिकेशन भी अलग-अलग निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से है:- 

कार्यालय परिचारी / मुंशी:

  • मैट्रिक पास
  • साइकिल चलाने का ज्ञान

कार्यालय सहायक / क्लर्क स्नातक:

  • हिंदी एवं अंग्रेजी में 30 शब्द टाइपिंग प्रति मिनट तथा कंप्यूटर का ज्ञान

रिसेप्शनिस्ट डाटा -एंट्री- ऑपरेटर:

  • स्नातक पास एवं कंप्यूटर का ज्ञान
  • हिंदी एवं अंग्रेजी में 30 शब्द टाइपिंग प्रति मिनट

प्रतिग्राही सह डाटा एंट्री ऑपरेटर:

  • स्नातक पास एवं कंप्यूटर का ज्ञान
  • हिंदी एवं अंग्रेजी में 25/30 शब्द टाइपिंग प्रति मिनट

आदेशपाल:

  • एम. टी. एस. एवं साफ साफ सफाई का कार्य आना चाहिए।

Bihar Jila Court Vacancy 2024 आयु सीमा

Bihar Jila Court Vacancy 2024 हेतु आयु सिमा पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित की गए है जो इस प्रकार से है:-

Age Limit
Minimum age limit  18-21 Years (Post wise)
Maximum age limit  37-45 Years (post wise)

Bihar Jila Court Recruitment 2024 Important Documents 

Bihar Jila Court Recruitment 2024 भर्ती आवेदन हेतु Important Documents इस प्रकार से है:-

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र
  • अंक पत्र
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • आधार कार्ड
  • अनुभव प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण -पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति

Bihar Jila Court Bharti 2024 Salary 

Post Name Salary
कार्यालय  सहायक  / क्लर्क ₹20,000/-
रिसेप्शनिस्ट  डाटा एंट्री ऑपरेटर ₹19,000/-
कार्यालय परिचारी /  मुंशी ₹13,000/-
प्रतिग्राही सह डाटा एंट्री ऑपरेटर ₹19,000/-
आदेशपाल ₹13,000/-

Bihar Jila Court Bharti 2024 Apply Kaise Kare 

Bihar Jila Court Bharti 2024 Apply करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • Bihar Jila Court Bharti 2024 आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे पोस्ट में दिया गया  है।
  •  इसके बाद होमपेज में जाकर नोटिस सेक्शन में जाकर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने भर्ती का विज्ञापन दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर अच्छे से पढ़े और आवेदन प्रक्रिया को समझ लें।
  • फिर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर, उसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरे
  • अब आवेदन फॉर्म के मांगे गये सभी आवश्यक कागजातों की फोटोकॉपी के साथ अटैच कर एक लिफाफे में डाल दें।

आवेदन पत्र भेजने का पता:-

लिफाफे पर “_______________ के पद के लिए आवेदन” लिखकर आवेदन के अंतिम तिथि के भीतर स्पीड-पोस्ट/पंजीकृत डाक द्वारा भेजा जाना चाहिए.

IMPORTANT LINKS 

Home Page Click Here 
Application Form PDF Nalanda II Muzaffarpur II Patna II Gaya
Official Website Click Here

Bihar Jila Court Bharti 2024: FAQs 

बिहार जिला कोर्ट वेकन्सी 2024 कब से शुरू होगी?

Bihar Jila Court Vacancy 2024 आवेदन शुरू कर दी गई है।

बिहार जिला कोर्ट वेकन्सी 2024 में कौन कौन से पद शामिल है?

बिहार जिला कोर्ट वेकन्सी 2024 में संविदाआत्मक रूप से कार्यालय सहायक/लिपिक,रिसेप्शनिष्ट -सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (टंकक),कार्यालय अनुसेवक (मुंशी /परिचारक) एवं अन्य पद शामिल है।

Leave a Comment