Bihar Health Officer New Upcoming Vacancy 2024 for 45000 Posts, Online Apply Last Date, Eligibility, Age Limit, Selection Process | स्वास्थ्य विभाग में इस वर्ष होगी 45 हज़ार भर्तियां, जल्द देखे लेटेस्ट update
Bihar Health Officer New Upcoming Vacancy 2024- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 45,000 स्वस्थकर्मियों की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन सहित दर्जन भर अन्य पदों पर भर्ती किए जाएंगे। चिकित्सक, नर्स, दंत चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और पारा मेडिकल सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। पूरी उम्मीद है कि अक्टूबर से बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग में पहले 65% आरक्षण के आधार पर जिलों में विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए रिक्तियां मांगी गई थी। मगर आरक्षण मांग पर पटना हाई कोर्ट की लगी रोग के बाद विभाग द्वारा फिर से पुराने प्रावधानों के आधार पर रिक्तियां भरने का निर्णय लिया गया है जिसके अनुसार स्वास्थ्य विभाग को कुछ पदों के लिए जिलों से 50 फीसदी आरक्षण के आधार पर रोस्टर क्लियर कर रिक्ति आने भी लगी है।
Bihar Health Officer New Upcoming Vacancy 2024: Overview
Organization | Bihar BPSC Health Department |
Post Name | Bihar Health Department Recruitment 2024 |
Category | Assistant Professor |
Total Vacancy | 45000 Posts |
Notification Date | October 2024 |
Online Apply Start Date | October 2024 |
Application Last Date | November 2024 |
Job Location | State of Bihar |
Application Mode | Online |
Official Website | Click Here |
BPSC Health Officer Recruitment 2024 Notification
BPSC Health Officer Recruitment 2024 स्वास्थ्य विभाग में इस वर्ष 45,000 भर्तियां, अक्टूबर से शुरू होगी। बहाली प्रक्रिया के लिए जिलों से रिक्तिया आनी शुरू हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग मंत्री मंगल पांडे ने जून में विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग में विभिन्न पदों पर रिक्तियों की समीक्षा की थी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि मिशन मोड में चिकित्सा और नर्स सहित सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति पूरा कराई जाए। पिछले दिनों 770 दन्त चिकित्सकों के पद स्वीकृत किए गए हैं। पूर्व मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है।
Bihar Health Officer New Upcoming Vacancy 2024 Post Details
Post Name | Total Posts |
Assistant Professor | 1339 |
Specialist Medical Officer | 3523 |
General Medical Officer | 396 |
General Medical Officer (Contract) | 1290 |
Dentist | 64 |
Sister Tutor | 362 |
Nurse | 6298 |
ANM | 15089 |
Pharmacist | 3637 |
X-Ray Technician | 803 |
OT Assistant | 1326 |
ECG Technician | 163 |
Lab Technician | 3080 |
Dresser |
1562 |
CHO (contract) | 4500 |
आरक्षण के पेज में हो रही BPSC Health Officer Vacancy 2024 में देरी
BPSC Health Officer Vacancy 2024 स्वास्थ्य विभाग ने अक्टूबर तक सभी 45000 पदों पर बहाली पूरी करने का लक्ष्य रखा था लेकिन आरक्षण के पेज के कारण बहाली प्रक्रिया शुरू होने में देर हो रही है। चिकित्सक, दंत चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ, पारा मेडिकल सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आरक्षण के पहले नियम अनुसार 50 फ़ीसदी आरक्षण के आधार पर ही रोस्टर क्लियर कर प्रति पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर माह में बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Bihar Health Officer New Upcoming Vacancy 2024 Age Limits
Bihar Health Officer New Upcoming Vacancy 2024 Age Limits की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद क्लियर होगी इसलिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन के आने का वेट करे।
BPSC Health Officer Recruitment 2024 Eligibility
- For super speciality departments, a postgraduate degree in a particular subject and D.M./D.N.B. (Superspeciality) or directly 05 years of M.Ch. Degree or 05 years D.M. degree.
- At present, the provision of reservation for appointment to the post of Assistant Professor under the Superspeciality Department in the medical colleges of the state is not applicable.
- qualification से जुडी जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद क्लियर होगी इसलिए आप हमारे वेबसाइट पर बने रहे ताकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसके सम्पूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो सके।
Bihar Health Officer New Upcoming Vacancy 2024 Selection Process
- Aptitude Test (एप्टीट्यूड टेस्ट)
- Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)
BPSC Health Officer Recruitment 2024 Online Apply Kaise Kare
Bihar Health Officer New Upcoming Vacancy 2024 अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
- जहा आपको Bihar Health Officer New Upcoming Vacancy 2024 रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के दौरान पूछे गए जानकारी को भरे।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर लॉगिन पासवर्ड भेजी जाएगी, जिसकी मदद से आप आवेदन फार्म में लॉगिन कर सकते हैं।
- प्राप्त लॉगिन आईडी पासवर्ड के माध्यम से आवेदन फॉर्म को लॉगिन करें और
- आवेदन में मांगी गई संपूर्ण जानकारी एवं दस्तावेजों को अपलोड कर दे।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से आप अपने को भर सकते हैं।
IMPORTANT LINKS
Home Page | Click Here |
Apply Online | Link active soon |
Official Website | Click Here |