Bihar Bed Admission 2024 Latest News | बिहार बीएड में होगी स्पेशल केंद्रीकृत नामांकन प्रक्रिया, जल्द देखें लाटेस्ट अपडेट
Bihar Bed Admission 2024 Latest News- सीइटी पास एवं पंजीकृत गैर नामांकित छात्रों को खाली सीटों पर नामांकन का फिर से मौका मिलने जा रहा है। चौथे चरण में 18 सितंबर को नामांकन समाप्त होने के बाद स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी पहली बार नए सिस्टम को अपना रहा है। इसके तहत अब जो आवंटन सूची जारी होगी उसमें छात्रों को काउंसलिंग (नामांकन) के लिए संबंधित कॉलेज नहीं जाना होगा। आवंटित कॉलेज को संबंधित विश्वविद्यालय में आकर छात्रों का एडमिशन लेना होगा।
प्रदेश के सभी 14 विश्वविद्यालय में सीईटी बीएड के मॉडल पदाधिकारी के निर्देशन में इन छात्रों का विवि मुख्यालय में ही नामांकन लिया जाएगा। आपको बता दे की पूर्व में तीसरी सूची के बाद स्पॉट राउंड के तहत नामांकन लिया जाता था इसमें काफी अनियमितता की शिकायत स्टेट नोडल विश्वविद्यालय को मिली थी। इससे सबक लेते हुए कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी को निर्देश पर इस बार स्टेट नोडल विश्वविद्यालय ने सपोर्ट राउंड की प्रकृति ही बदल दी है। पिछली सूचियां में शामिल गैर नामांकित छात्रों को इस राउंड में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।
बिहार बीएड एडमिशन 2024 में अब होगी Bihar Bed Special Centralized Counselling 2024
2 वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्र में नामांकन के चार चरण संपन्न होने के बाद रिक्त 12 फ़ीसदी सीटों पर नामांकन के लिए स्पॉट राउंड नहीं होगी। इसकी जगह विशेष केंद्रीकृत काउंसलिंग व नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता ने बताया है कि स्पॉट राउंड में कॉलेज को नामांकन की छूट दी जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर स्पॉट राउंड की जगह केंद्रीकृत नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू की जा रही है। Bihar Bed Special Centralized Counselling 2024 के तहत 20 सितंबर को राज्य के सभी 14 विश्वविद्यालय के कॉलेज वार रिक्त सीटों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
Bihar Bed Admission 2024 Latest News 4000 से अधिक सीटों पर एडमिशन लिया जाना है। नामांकन प्रदेश के 14 विश्वविद्यालय के 343 B.Ed कॉलेज में चौथे चरण के तहत रिक्त 6618 सीटों पर नामांकन समाप्त हो गया है। अंतिम चरण में करीब ढाई हजार छात्रों ने नामांकन कर लिया है, शेष 4000 सीटों पर नामांकन लिया जाना है।
आज जारी होगी कॉलेज वार रिक्त सीटों की सूची
स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी 20 सितंबर को कॉलेज वार रिक्त सीटों की संख्या सीइटी B.Ed की वेबसाइट पर जारी कर देगी। नामांकन प्रक्रिया 21 से लेकर 28 सितंबर तक चलेगी। गैर नामांकित एवं गैर आवंटित इच्छुक छात्र को नामांकन के लिए रिक्त सीटों वाले अधिकतम दो कॉलेज का फिर से चयन करना होगा। कॉलेज के चयन के लिए 21 एवं 22 सितंबर यानी दो दिनों का मौका मिलेगा।
कॉलेज का चयन कर चुके छात्रों का उत्तम मेधा अंक के आधार पर स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी की ओर से केंद्रीकृत रूप से नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित सूची प्रकाशित की जाएगी। आवंटित छात्रों को ₹3000 शुल्क जमा करने एवं नामांकन के लिए 25 से 28 सितंबर तक मौका मिलेगा। नामांकन के लिए छात्रों को संबंधित कॉलेज नहीं जाना होगा। Bihar Bed Admission 2024 Latest News संबंधित क्षेत्र के नोडल वीवी में ही नामांकन की व्यवस्था होगी।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सबसे अधिक खाली है सीटें
चार चरणों के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत सर्वाधिक 893 सीटें रिक्त बची है। बीआरए बिहार वीवी, मुजफ्फरपुर अंतर्गत 671 रिक्त सीटें बची है। Bihar Bed Admission 2024 Latest News मगध वीवी में 654, मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी वीवी में 571 तथा ललित नारायण मिथिला वीवी में 404 रिक्त सीटें बच गई हैं। आर्यभट्ट ज्ञान वीवी में 321, वीर कुंवर सिंह वीवी आरा में 219, तिलकामांझी भागलपुर वीवी में 209, जयप्रकाश वीवी छपरा में 162, पूर्णिया वीवी में 143, मुंगेर बीवी में 127, बीएन मंडल वीवी मधेपुरा में 77 तथा पटना वीवी में 16 सीटें बची हुई है । संस्कृत वीवी में शिक्षा शास्त्र की दो सीटें रिक्त है।
IMPORTANT LINKS
Home Page | Click Here |
Notification for Centralized Admission | Click Here
|
Official Website | Click Here |