Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 Online Apply Last Date, Age Limit, Qualification, Salary, Registration Process | बिहार बिजली विभाग में 4016 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुरू, जल्द देखे लेटेस्ट अपडेट

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 Online Apply Last Date, Age Limit, Qualification, Salary, Registration Process | बिहार बिजली विभाग में 4016 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुरू, जल्द देखे लेटेस्ट अपडेट

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 Online Apply- बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा बिहार बिजली विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिजली विभाग में कूल 4016 पदों पर भर्तियां की जाएंगे। Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। योग्य एवं इक्षुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 से जुड़े सम्पूर्ण जानकारी (जैसे- नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता डिटेल्स आदि) को विस्तार से जानेंगे। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024: Overview

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024

विभाग का नाम  बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड
आर्टिकल का नाम  Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024
पोस्ट का प्रकार  Job Vacancy
कूल पदों की संख्या  4016
आवेदन शुरू तिथि  01/10/2024 
आवेदन की अंतिम तिथि  15/10/2024 
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन 
ऑफिसियल वेबसाइट  bsphcl.co.in

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 Online Apply Details  

सूबे की बिजली कंपनियों में 2600 की जगह 4016 नए पदों पर नियमित बहाली होगी। इसके लिए 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन का लिंक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि जून- जुलाई में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से इस पद के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अधिकारियों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या करीब 2000 बढ़ा दी गई है।

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 onine apply

अब अब टेक्निशियन ग्रेड 3 में 2000 की जगह 2156 पद, जूनियर अकाउंट क्लर्क में 300 की जगह 740 पद, कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क में 150 की जगह 806 पद, स्टोर अस्सिटेंट में 80 की जगह 115 पद और सहायक व कनीय अभियंताओं में 40-40 पदों की जगह क्रमशः 86 और 113 पदों पर नियमित बहाली होगी। टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर बहाली के लिए मैट्रिक व इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) आधारित होगी। 

BSPHCL Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024

Name of Post TOTAL
AEE ( GTO ) 86
JEE ( GTO ) 113
Correspondance Clerk / CC 806
Store Assistant / SA 115
Junior Accounts Clerk / JAC 740
Techanician Grade – lll 2,156
Total 4016 Vacancies

Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 Age Limits 

Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

BSPHCL Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 Eligibility 

  • Assistant Executive Engineer (GTO) :- Full time 4 years engineering degree BE/B.Tech/B.Sc.(Engg.) in Electrical/Electrical & Electronics from a recognized University/ Institute approved by AICTE.
  • Junior Electrical Engineer (GTO) :- Full time 3 years diploma in Electrical from recognized Institute/ College duly recognized by State Govt./Central Govt. approved by AICTE.
  • Correspondence Clerk :- Graduate in any discipline from any recognized University.
  • Store Assistant :-Graduate in any discipline from any recognized University.
  • Junior Accounts Clerk :- Gradate in commerce from any recognized university.

Technician Gr-III :-

  • Education Qualification : Must have passed matriculation or its equivalent from recognized institution .
  • Technical qualification :- Must have 2 years ITI certificate in Electrician Trade from any institution recognized by National Council for vocational Training, New Delhi (NCVT) / State Council for Vocational Training (SCVT).

BSPHCL Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 Application Fees 

BSPHCL Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क General/EBC/BC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹1500। वहीं एससी / एसटी / बिहार के डोमिसाइल के लिए आवेदन शुल्क ₹375 तय की गई है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा की जाएगी।

  • General/EBC/BC :-1500/-
  • SC/ST (domicile of Bihar only) :- 375/-
  • Payment Mode :- Online

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 Required Documents 

  • Scanned copy of recent passport size color photograph
  • Scanned signature
  •  Educational Qualification
  • Valid Identity Proof
  • Domicile Certificate, if applicable
  • Caste/ Non Creamy Layer/ EWS Certificate, if applicable
  • Certificate of Disability, if applicable
  • Other relevant documents, if you have any

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 Salary 

Assistant Executive Engineer Rs. 36,800/- to Rs. 58,600/-
JEE Rs. 25,900/- to Rs. 48,900/-
Correspondence Clerk Rs. 9,200/- to Rs. 15,500/-
Store Assistant Rs. 9,200/- to Rs. 15,500/-
Junior Accounts Clerk Rs. 9,200/- to Rs. 15,500/-
Technical Grade-III Rs. 9,200/- to Rs. 15,500/-

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 Online Apply Kaise Kare 

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

  • जहा आपको Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 Online रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के दौरान पूछे गए जानकारी को भरे।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर लॉगिन पासवर्ड भेजी जाएगी, जिसकी मदद से आप आवेदन फार्म में लॉगिन कर सकते हैं।
  • प्राप्त लॉगिन आईडी पासवर्ड के माध्यम से आवेदन फॉर्म को लॉगिन करें और
  • आवेदन में मांगी गई संपूर्ण जानकारी एवं दस्तावेजों को अपलोड कर दे।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आप अपने को भर सकते हैं।

IMPORTANT LINKS 

Home Page Click Here 
For Online Apply Click Here (Link Active 01/10/2024)New Image
Check New Official Notification Click HereNew Image
Check Old Notification 1  Click HereNew Image
Check Old Notification 2  Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Leave a Comment