Bihar Bakri Palan Yojana 2024 Online Apply Last Date, Apply Process, Important Documents, Benefits | बकरी पालन हेतु बिहार सरकार देगी 8 लाख तक अनुदान, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 Online Apply Last Date, Apply Process, Important Documents, Benefits  बकरी पालन हेतु बिहार सरकार देगी 8 लाख तक अनुदान, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 Online Apply- बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से बकरी फार्म योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन में बकरी पालन योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी गई है। तो वैसे सभी इच्छुक बिहार के नागरिक जो बकरी पालन करना चाहते हैं या कर रहे हैं Bihar Bakri Palan Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके सरकार द्वारा जारी बकरी फार्म योजना के तहत एक लाख से लेकर 8 लाख तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Bihar Bakri Palan Yojana 2024 से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Bihar Bakri Palan Yojana 2024: Overview 

Bihar Bakri Palan Yojana 2024

Post Name  Bihar Bakri Palan Yojana 2024 
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  Bakari Farm Yojana 2024-25
Department  पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
Official Notice Issue  12/09/2024
Last Date  विज्ञापन प्रकाशन के उपरांत ऑनलाइन लिंक खुलने के पश्चात् 15 दिनों तक 
Apply Mode  Online
Official Website  state.bihar.gov.in/ahd

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 Online Apply Notification 

राज्य सरकार के साथ निश्चय-2 के तहत समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के अंतर्गत बकरी फार्म स्थापना के लिए बिहार सरकार के तरफ से अनुदान दिए जाते हैं। इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के युवक / युवती / किसान / उद्यमी को रोजगार करने के लिए बकरी फार्म स्थापित करने के लिए अनुदान दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोग एवं सभी बिहार के नागरिक प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत सरकार के तरफ से उन्हें 50 से 60% तक अनुदान दिए जाएंगे। Bihar Bakri Palan Yojana 2024 के लिए आपको बस ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

bihar bakri palan online apply 2024

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 के तहत मिलने वाले लाभ इस प्रकार से हैं

क्र. कोटि बकरी फार्म की क्षमता इकाई लागत में (लाख रूपये) आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशी (रूपये में)
स्वलागत बैंक ऋण
1 सामान्य जाति 20 बकरी + 01 बकरा 2.42 72,000 24,000
40 बकरी + 02 बकरा 5.32 1,59,000 53,000
100 बकरी + 05 बकरा 13.04 3,91,000 1,30,000
2 अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति 20 बकरी + 01 बकरा 2.42 58,000 24,000
40 बकरी + 02 बकरा 5.32 1,27,000 53,000
100 बकरी + 05 बकरा 13.04 3,12,000 1,30,000
क्र. कोटि अनुदान भूमि की आवश्यकता हरा चारा उगाने हेतु भूमि की आवश्यकता
इकाई लागत का प्रतिशत अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)
1 सामान्य जाति 50 1.21 1,800 वर्गफीट __
50 2.66 3,600 वर्गफीट 50 डिसमिल
50 6.52 9,000 वर्गफीट 100 डिसमिल
2 अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति 60 1.45 1,800 वर्गफीट __
60 3.19 3,600 वर्गफीट 50 डिसमिल
60 7.82 9,000 वर्गफीट 100 डिसमिल

Bihar Bakri Farm Yojana 2024 Online Apply Last Date 

Bihar Bakri Farm Yojana 2024 में लाभार्थियों का चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा। लाभार्थियों के चयन में स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित करने तथा बकरी पालन में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। 

ऋण स्वलागत :- आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अथवा स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित कर सकते है। बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया लाभुक के द्वारा स्वयं की जाएगी। अनुदान की राशी चयनित लाभुको को दोनों स्थिति में देय होगा।  

Bihar Bakri Farm Yojana 2024: Important Dates 

बकरी पालन योजना के लिए आवेदन करने की तिथि सरकार द्वारा निर्धारित कर नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है जिसके अनुसार बकरी पालन योजना 2024 के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 15 दिनों के अंदर तक इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 12/09/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- विज्ञापन प्रकाशन के उपरांत ऑनलाइन लिंक खुलने के पश्चात् 15 दिनों तक।  

बकरी पालन योजना आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

बकरी पालन योजना आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट इस प्रकार से हैं:-

  • वांछित भूमि का साक्ष्य :- अद्यतन लगान रसीद/एल.पी.सी.लीज इकरारनामा , नजरी नक्शा
  • वांछित राशी का साक्ष्य :- पासबुक, एफ.डी. अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ठ जिस पर राशी अंकित हो)
  • प्रशिक्षण :- सरकारी संस्थानों से बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • अनु.जाति. एवं अनु. जनजाति के आवेदक हेतु :- जाति प्रमाण पत्र
  • अन्य :- फोटो, आधार,वोटर आई.डी., पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 Online Apply कैसे करे 

  • Bihar Bakri Palan Yojana 2024 Online Apply ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है। 
  • वहां जाने के बाद आपको लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन में जाना है,जहाँ आपको आवेदन का लिंक मिलेगा। 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। 
  • अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करें। 
  • इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपको प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से आप लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

IMPORTANT LINKS 

Home Page Click Here 
Online Apply Link  Click Here
Official Notification Click HereNew Image
Official Website Click Here

Leave a Comment