Bihar ITI Entrance Exam 2025 Online Form जारी, जाने आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

Bihar ITI Entrance Exam 2025 Online Form जारी, जाने आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

Bihar ITI Entrance Exam 2025 Online Form- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा बिहार राज्य के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता (Bihar ITI Entrance Exam 2025), परीक्षा पर्षद द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भाग लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार Bihar ITI Entrance Exam 2025 Online Form के लिए योग एवं इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च 2025 से लेकर 7 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Bihar ITI Entrance Exam 2025 Online Form से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जाएंगे। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Bihar ITI Entrance Exam 2025: Overview 

Bihar ITI Entrance Exam 2025

लेख का नाम  Bihar ITI Admission 2025
लेख का प्रकार  एडमिशन
माध्यम  ऑनलाइन 
लेख का प्रकार Admission, Education 
Course Name  I.T.I.C.A.T.-2025
Apply Date  06.03.2025 to 07.04.2025
Apply Mode  Online
Official Website bceceboard.bihar.gov.in

Bihar ITI Admission 2025 Apply शुरू

बिहार के सभी छात्र जो Bihar ITI Admission 2025 लेना चाहते हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यह खुशखबरी आपको बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा दी गई है, जिसमें परीक्षा पर्षद द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (Bihar ITI Entrance Exam 2025) में जो भी अभ्यर्थी शामिल होना चाहते हैं। वह सभी अभ्यर्थी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Bihar ITI Admission 2025 हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar ITI Entrance Exam 2025 Online Form

Bihar ITI Admission Online Form 2025 प्रक्रिया 6 मार्च 2025 से शुरू की जाएगी, जो 7 अप्रैल 2025 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार से है:-

Bihar ITI Admission Online Form 2025 Dates 

Event Tentative Dates
Online Registration Start Date 6 March 2025
Online Registration End Date 7 April 2025
Last Date for Fee Payment 08 April 2025
Application Form Correction Window 10 April 2025
Admit Card Release Date 28 April 2025
ITICAT Exam Date 11 May 2025
Result Declaration June 2025
Seat Matrix Publication July 2025
Online Registration and Choice Filling for Seat Allotment July 2025
Last Date for Registration and Choice Locking August 2025
1st Round Provisional Seat Allotment Result August 2025
Downloading of Allotment Order (1st Round) August 2025
Document Verification and Admission (1st Round) August 2025
2nd Round Provisional Seat Allotment Result August 2025
Downloading of Allotment Order (2nd Round) August 2025
Document Verification and Admission (2nd Round) August 2025
Submission of Willingness for Mop-Up Counselling September 2025
Start of Offline Counselling September 2025
Mop-Up Round Last Date October 2025

Bihar ITI Online Form 2025 Qualifications 

Bihar ITI Online Form 2025 Qualifications इस प्रकर निर्धारित की गई है:-

  • अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • कुछ विशेष पाठ्यक्रमों के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय आवश्यक हो सकते हैं।

Bihar Lab Technician Vacancy 2025 | बिहार लैब टेक्नीशियन के 2969 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन प्रक्रिया

Bihar ITI 2025 Online Form Age Limits 

  • Bihar ITI 2025 Online Form Age Limits उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।
  • मैकेनिक मोटर व्हीकल (MMV) और मैकेनिकल ट्रैक्टर कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

Bihar ITI Form 2025 Required Documents 

बिहार आईटीआई प्रवेश 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची निम्नलिखित है। 

  1. शैक्षणिक दस्तावेज़
  • 10वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र (मूल और स्व-साक्षित फोटोकॉपी)।
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • संस्थान द्वारा मांगे गए अन्य प्रमाणपत्र (ट्रेड-विशिष्ट योग्यता, यदि कोई हो)।
  1. आयु प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम/ग्राम पंचायत द्वारा जारी)।
  • 10वीं की मार्कशीट (जिसमें जन्म तिथि अंकित हो)।
  • आधार कार्ड (आयु प्रमाण के रूप में स्वीकार्य)।
  1. निवास प्रमाण पत्र
  • बिहार का डोमिसाइल प्रमाण पत्र (तहसीलदार/निजी मजिस्ट्रेट द्वारा जारी)।
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड (बिहार के पते के साथ)।
  • राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए अलग से दिशा-निर्देश हो सकते हैं।
  1. जाति/वर्ग प्रमाण पत्र
  • SC/ST/OBC/EWS प्रमाण पत्र (संबंधित अधिकारी द्वारा जारी)।
  • OBC उम्मीदवारों के लिए नॉन-क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
  1. फोटोग्राफ और सिग्नेचर
  • 4-6 पासपोर्ट साइज फोटो (हालिया, सफेद बैकग्राउंड)।
  • स्कैन किया गया सिग्नेचर (काले या नीले रंग की पेन से)।
  • फोटो और सिग्नेचर JPEG/PDF फॉर्मेट में (साइज: 50-100 KB)।
  1. अन्य दस्तावेज़
  • आवेदन फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी (भरने के बाद)।
  • फीस भुगतान रसीद (ऑनलाइन पेमेंट के बाद)।
  • शारीरिक अक्षमता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

महत्वपूर्ण नोट्स:

  • सभी दस्तावेज़ स्व-साक्षित (Self-Attested) होने चाहिए।
  • मूल दस्तावेज़ प्रवेश के समय सत्यापन के लिए ले जाएँ।
  • दस्तावेज़ों के नाम/जन्मतिथि में अंतर नहीं होना चाहिए। विसंगति होने पर अफिडेविट जमा करें।

Bihar ITI Admission 2025 Application Fees 

Category Required Application Fees
UR, BC and OBC ₹ 750 
SC and ST ₹ 100
PwD ₹ 430

Bihar ITI Entrance Exam 2025 Online Form Kaise Bhare 

Bihar ITI Entrance Exam 2025 Online Form Apply करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार से है:-

  • Bihar ITI Entrance Exam 2025 Online Form भरने करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

Bihar ITI Entrance Exam 2025 Online Form

 

  • जहा आपको Bihar ITI Admission 2025 Online रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के दौरान पूछे गए जानकारी को भरे।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर लॉगिन पासवर्ड भेजी जाएगी, जिसकी मदद से आप आवेदन फार्म में लॉगिन कर सकते हैं।
  • प्राप्त लॉगिन आईडी पासवर्ड के माध्यम से आवेदन फॉर्म को लॉगिन करें और
  • आवेदन में मांगी गई संपूर्ण जानकारी एवं दस्तावेजों को अपलोड कर दे।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आप अपने को भर सकते हैं।

IMPORTANT LINKS 

Home Page Click Here 
Apply Online Click Here 
Notification Click Here 
Official Website Click Here 
Bihar Police SI Vacancy 2025 Click Here 
Bihar Lab Technician Vacancy 2025 Click Here 
Female Work From Home 2025 Click Here
Google AdSense Click Here
Team PAN India HDFC Loan Click Here

Bihar ITI Entrance Exam 2025: FAQs

Bihar ITI Entrance Exam 2025 Date

Bihar ITI Admission Online Form 2025 प्रक्रिया 6 मार्च 2025 से शुरू की जाएगी, जो 7 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

Bihar ITI Exam Date 2025

Bihar ITI Exam 11 May 2025 को आयोजित की जाएगी।

क्या ऑफलाइन आवेदन की सुविधा है?

क्या ऑफलाइन आवेदन की सुविधा है?
नहीं, बिहार ITI प्रवेश 2025 पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया है।

गलत जानकारी भरने पर क्या होगा?

आवेदन रद्द हो सकता है या प्रवेश बाद में रद्द किया जा सकता है। सभी जानकारी ध्यान से वेरीफाई करें।

Leave a Comment