BSSC Inter Level Exam 2025 | इस दिन होगी बिहार एसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा, जाने लेटेस्ट अपडेट 

BSSC Inter Level Exam 2025 | इस दिन होगी बिहार एसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा, जाने लेटेस्ट अपडेट 

BSSC Inter Level Exam 2025- बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बिहार द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा तिथि का इंतजार लाखों की संख्या में परीक्षार्थी कर रहे हैं। BSSC Inter Level Exam Date 2025 इंतजार कर रहे हैं सभी परीक्षार्थियों को हम बता दें कि आपकी परीक्षा मार्च में संपन्न की जाने की उम्मीद बताई जा रही थी लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आपकी BSSC Inter Level Exam 2025 अब मार्च में आयोजित नहीं की जाएगी। वही इस परीक्षा तिथि को लेकर एक नई तिथि जारी की गई है एवं परीक्षा ऑफलाइन होने की पूरी संभावना बताई गई है।

तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम BSSC Inter Level Exam 2025 से जानकारी को विस्तार से जानेंगे। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

BSSC Inter Level Exam 2025

BSSC Inter Level Exam 2025

अब इस महीने होगी Bihar SSC Inter Level Exam 2025 Date 

Bihar SSC Inter Level Exam 2025 के लिए करीब 26 लाख परीक्षार्थी ने आवेदन किया है और वे सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Bihar SSC Inter Level Exam 2025 Date अब मई 2025 के अंत तक आयोजित की जाएगी।

इसके साथ ही BSSC Inter Level Exam 2025 ऑफलाइन मोड में आयोजित करने की पूरी योजना है लेकिन अगर विभाग द्वारा सभी इंतजाम अच्छे से कर लिए जाते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से भी परीक्षा की जा सकती है लेकिन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण 100% उम्मीद है की परीक्षा अब ऑफलाइन माध्यम से ही आयोजित की जाएगी।

पूरे 10 सालों के बाद आयोजित होगी BSSC 2nd Inter Level Exam 2025

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा BSSC 2nd Inter Level Exam 2025 के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल में जारी की जाएगी और परीक्षा मई के अंत तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा विधानसभा चुनाव से पहले पूरी करने की पूरी योजना तैयार कर ली गई है। इस परीक्षा में 26 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं और BSSC Inter Level Exam 2025 हेतु एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 1 सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे।

BSSC Inter Level Exam 2025 Exam Pattern

विषय एग्जाम पैर्टन
सामान्य अध्ययन, जनरल साईंस, गणित, मेंटल एबिलिटी टेस्ट प्रश्नों की कुल संख्या
  • 150

कुल अंक

  • 600

अवधि / समय

  • 2 घंटा 15 मिनट
नोेट
  • हर सही जबाव हेतु 4 अंक प्रदान किए जाएगें और
  • प्रत्येक गलत जबाव हेतु 1 अंक की कटौती की जाएगी।

Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025 Prelims 

Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025 
विषय का नाम सिलेबस

विषय का नाम

  • सामान्य ज्ञान
  • इसमें प्रश्नो का उद्धेश्य अभ्यर्थी के आस – पास के वातारण की सामान्य जानकारी  तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जांच करना,
  • वर्तमान घठनाओं और दिन  – प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन एंव उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण  जैसे मामलो की जानकारी संबंधी प्रश्नो के उत्तर देना,
  • बिहार, भारत व पड़ोसी देशों के संबंध मे विशेष रुप से प्रश्न पूछे जायेगे।

विषय का नाम

  • सम  सामयिक विषय
  • वैज्ञानिक प्रगति,
  • राष्ट्रीय एंव अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार,
  • भारतीय भाषायें,
  • पुस्तक,
  • लिपि,
  • राजधानी,
  • मुद्रा,
  • खेल – खिलाड़ी और
  • महत्वपूर्ण घटनायें आदि।
  • खंड- क

विषय का नाम

  • भारत और उनके पड़ोसी देश
  • पड़ोसी देशो का इतिहास,
  • भारत का इतिहास,
  • भूगोल,
  • आर्थिक परिदृश्य,
  • स्वंतंत्रता आंदोलन,
  • भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनो  की प्रमुख विशेषतायें,
  • भारतीय संविधान एंव राज्य व्यवस्था,
  • देश की राजनीतिक प्रणाली,
  • पंचायती राज,
  • सामुदायिक विकास,
  • पंचवर्षीय योजना एंव
  • राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान आदि।
  • खंड- ख

विषय का नाम

  • सामान्य विज्ञान एंव गणित
इसमें सामान्यत मैट्रिक स्तर के निम्न विषयो से प्रश्न पूछे जा सकते है –

सामान्य विज्ञान 

  • भौतिक शास्त्र,
  • रसायन शास्त्र,
  • जीव विज्ञान और
  • भूगोल आदि।

गणित

  • संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न,
  • पूर्ण संख्याओँ का अभिकलन,
  • दशमलव एंव भिन्न,
  • संख्याओं के बीच परस्पर संबंध,
  • मूलभूत अंक गणितीय संक्रियायें,
  • प्रतिशत,
  • अनुपात एंव समानुपात,
  • औसत,
  • ब्याज तथा
  • लाभ एंव हानि आदि।
  • खंड-ग

विषय का नाम

  • मानसिक क्षमता जांच
  • शाब्दिक व गैर – शाब्दिक दोनो ही प्रकार के प्रश्न पुछे जायेगे,
  • भिन्न से संबंधित यथा संभव प्रश्न पूछे जायेगे जैसे कि –
  • सादृश्य,
  • समानता एंव भिन्नता,
  • स्थान कल्पना,
  • समस्या समाधान,
  • विश्लेषण,
  • दृश्य स्मृति,
  • अवलोकन,
  • संबंध अवधारणा,
  • अंक गणितीय तर्कशक्ति,
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला और
  • कूट लेखन एंव कूट व्याख्या  आदि।

Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025 Mains 

पेपर एंव विषय सिलेबस
पेपर 
  • 1

विषय

  • हिंदी
  • Grammar
  • Synonyms and antonyms
  • Parts of speech
  • Opposite words
  • Fill in the blanks
  • Missing sentence
  • Phrases और
  • Meanings  आदि।
पेपर 
  • 2

विषय

  • सामान्य ज्ञान
  • General Awareness
  • Current Affairs
  • Indian History, culture, economy
  • Neighboring countries history, economy, culture
पेपर 
  • 2

विषय

  • सामान्य गणित एंव विज्ञान
  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • Number system
  • Ratios
  • Percentages
  • Averages और
  • Decimals and fractions आदि।
पेपर 
  • 2

विषय

  • मानसिक क्षमता एंव तर्कशक्ति
  • Analysis
  • Relationships
  • Coding Decoding
  • Arithmetic reasoning
  • Problem-solving and visual memory
  • Analogies
  • Arithmetic numeric series
  • Odd man out और
  • Similarities and differences आदि।

BSSC Inter Level Exam 2025 Admit Card Kaise Check Kare

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा आयोजित BSSC Inter Level Exam 2025 का एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना BSSC Inter Level Exam 2025 Admit Card Download कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Inter Level Exam 2025 Admit Card” का लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड/जन्म तिथि (DD/MM/YYYY)
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करें
  • अब लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • “Download” बटन पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें।
  • परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें और परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं।

जरूरी निर्देश:

  • एडमिट कार्ड पर नाम, फोटो, परीक्षा केंद्र, समय आदि को ध्यान से चेक करें।
  • परीक्षा के दिन फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर जाएं।
  • अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तो BSSC हेल्पडेस्क से संपर्क करें।

IMPORTANT LINKS 

Home Page Click Here 
BSSC Official website  Click here 
Bihar Police SI Vacancy 2025 Click Here 
Bihar Lab Technician Vacancy 2025 Click Here 
Female Work From Home 2025 Click Here
Google AdSense Click Here
Team PAN India HDFC Loan Click Here

BSSC Inter Level Exam 2025 : FAQs

BSSC 2nd Inter Level Exam 2025 क्या है?

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा आयोजित यह परीक्षा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में इंटर लेवल पदों पर भर्ती के लिए होती है।

परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?

परीक्षा दो चरणों में होगी:-
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
मुख्य परीक्षा (Mains) – लिखित परीक्षा

BSSC 2nd Inter Level Exam 2025 का सिलेबस क्या है?

सामान्य अध्ययन – करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय संविधान
गणित – अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, डेटा इंटरप्रिटेशन
मानसिक क्षमता परीक्षण – लॉजिकल रीजनिंग, एनालॉजी, कोडिंग-डिकोडिंग

BSSC 2nd Inter Level Exam 2025 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
“Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और डाउनलोड करें।

BSSC 2nd Inter Level Exam 2025 का रिजल्ट कब आएगा?

परीक्षा जल्द BSSC की वेबसाइट पर परिणाम घोषित किया जाएगा।

BSSC हेल्पलाइन नंबर क्या है?

किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पडेस्क नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment